प्रश्न : अमृत बाजार पत्रिका के संस्थापक कौन थे ?
प्रश्न : अमृत बाजार पत्रिका
उत्तर : मोतीलाल घोष व शिशिर घोष द्वारा 1868 में अमृत बाजार पत्रिका (बंगाली) का कलकत्ता से प्रकाशन शुरू किया गया।जो एक राष्ट्रीय समाचार पत्र था। लार्ड लिटन ने वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट के जरिए भारतीय समाचार पत्रों को बंद करने का प्रयास किया गया। अमृत बाजार पत्रिका वह पहला समाचार पत्र था, जिसे एक ही रात में 1878 में अंग्रेजी भाषा में परिवर्तित कर दिया गया था।