गुणांक किसे कहते हैं , परिभाषा क्या है , अर्थ मतलब cofficient in hindi definition meaning ?

प्रश्न : गुणांक को परिभाषित कीजिये ?

उत्तर : गणित में  गुणांक (cofficient) की परिभाषा निम्नलिखित है –

1. गुणनफल के रूप में व्यक्त किसी पद के अंतर्गत किसी गुणनखंड के गुणक के रूप में मानी गयी संख्या या राशि जैसे 2z , az , z(b+c) , 7xyz में क्रमशः 2 , a , b+c, तथा 7xy गुणनखंड z के गुणांक हैं | बीजीय समीकरणों समीकरणों में आने वाली अचर राशियों को चरों के गुणांक कहते हैं | 2. किसी पदार्थ के किसी गुणधर्म अथवा किसी प्रक्रम या युक्ति की किसी विशेषता के माप के रूप में स्वीकृत कोई राशि जो सामान्यता अभिकलनों में गुणकों के रूप में या सांख्यिकीय प्राचलों के रूप में मानी गयी संख्या या राशि , उदाहरण : 2z , az , z(b+c) , 7xyz में क्रमशः 2 , a , b+c, तथा 7xyगुणनखंड z के गुणांक है | बीजीय समीकरणों में आने वाली अचर राशियों को चरों के गुणांक कहते हैं | 3. किसी पदार्थ के किसी गुणधर्म अथवा किसी प्रक्रम या युक्ति या युक्ति की किसी विशेषता के माप के रूप में स्वीकृत कोई राशि जो प्राय: अभिकलनों में गुणकों के रूप में या सांख्यिकीय प्राचलों के रूप में प्रयुक्त होते हैं | जैसे सहसंबंध गुणांक , घर्षण गुणांक आदि |

question : what is cofficient in hindi define ?

answer : cofficient (गुणांक) की परिभाषा ऊपर देखें |