C.G.S. पद्धति की परिभाषा क्या है ? C.G.S. पद्धति किसे कहते हैं | C.G.S. system in hindi definition and meaning ?

प्रश्न : C.G.S. पद्धति को परिभाषित कीजिये ?

उत्तर : C.G.S. पद्धति (C.G.S. system) की परिभाषा निम्नलिखित है –

“लम्बाई , द्रव्यमान तथा समय के मापन की वह पद्धति जिसमे क्रमशः सेंटीमीटर , ग्राम तथा सेकंड मूलभूत मात्रक मान लिए गए है |” को C.G.S. पद्धति कहा जाता है |

question : what is C.G.S. system in hindi ?

answer : C.G.S. पद्धति की परिभाषा देखें |