अपेरण स्थिरांक की परिभाषा क्या है Aberrational constant in hindi | अपेरण स्थिरांक किसे कहते हैं |
प्रश्न : अपेरण स्थिरांक (Aberrational constant) के बारे में जानकारी दीजिये |
उत्तर : किसी खगोलीय पिण्ड के अपेरण के परिकलन में प्रयुक्त एक स्थिरांक k जिसका सूत्र निम्नलिखित होता है – k = 2πa Cosec 1” / cT√1-e2 जहाँ a पृथ्वी की कक्षा का अर्ध दिर्घाक्ष है , c प्रकाश का वेग है , T माध्य सौर सेकण्डो में अभिव्यक्त नाक्षत्र वर्ष है तथा e पृथ्वी की कक्षा की उत्केन्द्रता है | यदि किसी पिण्ड की वास्तविकता दिशा θ है तो अपेरणाजन्य विस्थापन ksinθ है |
प्रश्न : गणित में Aberrational constant in hindi या अपेरण स्थिरांक को शोर्ट में समझाइये ?
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.