स्वायत्त वाक्यविन्यास की परिभाषा क्या है स्वायत्त वाक्यविन्यास किसे कहते हैं | autonomous syntax definition in hindi ?

प्रश्न : स्वायत्त वाक्यविन्यास को परिभाषित कीजिये ?

उत्तर : स्वायत्त वाक्यविन्यास (autonomous syntax) की परिभाषा निम्नलिखित है –

वाक्यविन्यास का एक प्ररूप जिसके अनुसार वाक्यों की व्याकरणिकता वाक्यविन्यास द्वारा ही सिद्ध होती है। यह संकल्पना प्रजनक व्याकरण के मानक सिद्धांत की है । इसकी मान्यता है कि वाक्यविन्यासी नियमों की संक्रिया अर्थ से मुक्त होती है।

question : define the term autonomous syntax in hindi ?

answer : ऊपर स्वायत्त वाक्यविन्यास की अर्थात autonomous syntax in hindi की परिभाषा देखिये –