स्वतंत्र रूप की परिभाषा क्या है free form in hindi definition meaning स्वतंत्र रूप किसे कहते हैं ?
प्रश्न : स्वतंत्र रूप को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : हिंदी में स्वतंत्र रूप (free form) की परिभाषा निम्नलिखित है –
वह व्याकरणिक चरम इकाई जिसका प्रयोग अकेले शब्द के रूप में बिना किसी रूपप्रक्रियात्मक विकृति (उवतचीवसवहपबंस उवकपपिबंजपवद) के किया जा सके। ‘बालक‘, ‘स्त्री‘, ‘पुरुष‘, ‘मूर्ख‘ इत्यादि ऐसी ही चरम इकाइयाँ हैं जिनका अकेले प्रयोग और उच्चारण किया जा सकता है । इस प्रसंग में वस्तुतः स्वतंत्र रूप तथा संभाव्य स्वतंत्र रूप वाले अभिधानों में भेद करना समीचीन है। यथा – ‘बालक‘ (संबोधन की अनुतान से युक्त) उच्चार में ‘बालक‘ वस्तुतः स्वतंत्र रूप है परंतु ‘बालकपन‘ शब्द में ‘बालक‘ संभाव्य स्वतंत्र रूप है क्योंकि इस रूप के अकेले प्रयोग की संभावना है। जिसे वस्तुतः स्वतंत्र रूप कहा जाता है वह सदैव किसी न किसी प्रकार की अनुतान के साथ प्रयुक्त होता है।
question : what is free form in hindi define the term ?
answer : free form की हिंदी में डेफिनिशन अर्थात स्वतंत्र रूप की परिभाषा ऊपर देखिये –
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.