स्त्रीलिंग की परिभाषा क्या है feminine gender in hindi definition meaning स्त्रीलिंग किसे कहते हैं ?
प्रश्न : स्त्रीलिंग को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : हिंदी में स्त्रीलिंग (feminine gender) की परिभाषा निम्नलिखित है –
व्याकरिणक लिंग का एक भेद जो सामान्यतः स्त्रीजाति अथवा पंरपरा या प्रचलन के आधार पर स्त्री जाति सूचक शब्दों की कोटि में परिगणित किए जाने वाले शब्दों का बोध कराए । जैसे – लड़की, मूंछ, चिड़िया । (तु० – पुल्लिंग, नपुसंक लिंग) ।
प्राकृतिक और व्याकरणिक लिंग में सर्वदा एकैक संबंध न होने के कारण ही संस्कृत ‘दारा‘ (स्त्री) शब्द पुल्लिंग शब्दों में परिगणित होता है । हिंदी में ‘मूंछ‘, ‘लोमड़ी‘ या ‘चिड़िया‘ शब्द स्त्रीलिंग हैं किंतु उन्हें इस कोटि में रखने का कोई तार्किक आधार नहीं बताया जा सकता।
question : what is feminine gender in hindi define the term ?
answer : feminine gender की हिंदी में डेफिनिशन अर्थात स्त्रीलिंग की परिभाषा ऊपर देखिये –
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.