सामग्री की परिभाषा क्या है सामग्री किसे कहते हैं | corpus definition in hindi ?
प्रश्न : सामग्री को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : सामग्री (corpus) की परिभाषा निम्नलिखित है –
संरचनात्मक व्याकरण में भाषिक/भाषाविवरण या भाषा संबंधी मान्यता का सत्यापन करने का आधारभूत, लिखित भाषा या बोली से लिप्यंकित डेटा। ऐतिहासिक भाषाविज्ञान प्रायः सामग्री तक ही सीमित रहता है, जबकि विवरणात्मक भाषाविज्ञान मातृभाषा-भाषियों के उपलब्ध होने पर सामग्री-निर्भर होता हैय सामग्रीसीमित नहीं। अभिकलनात्मक भाषाविज्ञान भी एक प्रकार से सामग्री-निर्भर है। रचनांतरण वैयाकरण सामग्री-निर्भर विवरण को निष्पादन तक ही सीमित होने के कारण दोषपूर्ण मानते हैं तथा सामग्री को भाषा का प्रतिनिधि प्रतिरूप मानने में अपरिमित प्रतिगमन का दोष मानते हैं।
question : define the term corpus in hindi ?
answer : ऊपर सामग्री की अर्थात corpus in hindi की परिभाषा देखिये –
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.