सापेक्ष अभिसारी श्रेणी की परिभाषा क्या है ? सापेक्ष अभिसारी श्रेणी किसे कहते हैं | conditionally convergent series in hindi definition meaning ?

प्रश्न : सापेक्ष अभिसारी श्रेणी को परिभाषित कीजिये ?

उत्तर : सापेक्ष अभिसारी श्रेणी (conditionally convergent series) की परिभाषा निम्नलिखित है –

कोई अनंत श्रेणी जिसका अभिसरण इस पर निर्भर है कि श्रेणी के पद किस क्रम में विन्यस्त है | वह श्रेणी जिसका अभिसरण निरपेक्ष नहीं है | उदाहरणार्थ , श्रेणी 1-1/2 + 1/3 -1/4 + ……… देखिये – absolute convergence को सापेक्ष अभिसारी श्रेणी कहा जाता है |

question : what is conditionally convergent series in hindi define ?

answer : conditionally convergent series अर्थात सापेक्ष अभिसारी श्रेणी की परिभाषा देखें ऊपर