सादृश्य की परिभाषा क्या है सादृश्य किसे कहते हैं | analogy definition in hindi ?
प्रश्न : सादृश्य को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : सादृश्य (analogy) की परिभाषा निम्नलिखित है –
सामान्यतः, किन्हीं दो वस्तुओं में दृश्य समानता। भाषाविज्ञान में नियमित रचना-नियमों के अनुरूप नई रचना बनाना या रूप-परिवर्तन करना । जैसे – आधुनिकीकरण, सरलीकरण आदि के अनुरूप आयनीकरण (आइनाइजेशन) और ‘सुंदरता‘ ‘साक्षरता‘ के अनुरूप ‘वोल्टता‘ (वोल्टेज) । भाषा-अर्जन में जब अनुरूपता के आधार पर कोई नियम अपवाद पर भी लगा दिया जाता है तब वह ‘मिथ्या-सादृश्य‘ कहलाता है । जैसे – ‘तीन दुकानें‘ के मिथ्या-सादृश्य पर ‘’तीन घरें का प्रयोग अथवा ‘सुंदरता‘ के अनुरूप‘ ‘ ’सत्यता‘ का प्रयोग या ‘साढ़े दस‘ के अनुरूप ‘ ’साढ़े एक‘ या ‘ ’साढ़े दो‘ का प्रयोग। अंग्रेजी में इसके उदाहरण हैं: बीपसक झ ’बीपसके ;बीपसकतमद के स्थान पर)य वग झ ’वगमे ;वगमद के स्थान पर)।
question : define the term analogy in hindi ?
answer : ऊपर सादृश्य की अर्थात analogy in hindi की परिभाषा देखिये –
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.