सादृश्यमूलक व्युत्पत्ति की परिभाषा क्या है सादृश्यमूलक व्युत्पत्ति किसे कहते हैं | back formation definition in hindi ?

प्रश्न : सादृश्यमूलक व्युत्पत्ति को परिभाषित कीजिये ?

उत्तर : सादृश्यमूलक व्युत्पत्ति (back formation) की परिभाषा निम्नलिखित है –

शब्द-निर्माण की एक अप्राकृतिक प्रक्रिया । इसमें किसी शब्द में से रूपिम में लगने वाले घटक को हटाकर नया लघु शब्द बनया जाता है । जैसे – अंग्रेजी में बतमकपजवत, पदेचमबजवत के मिथ्या-सादृश्य के आधार पर मूल शब्द मकपजवत से वत हटाकर मकपज शब्द का निर्माण किया गया है । हिंदी में ‘सोचना‘ से ‘सोच‘ का निर्माण इसी प्रकार का उदाहरण है।

question : define the term back formation in hindi ?

answer : ऊपर सादृश्यमूलक व्युत्पत्ति की अर्थात back formation in hindi की परिभाषा देखिये –