समास, समस्त पद की परिभाषा क्या है समास, समस्त पद किसे कहते हैं | compound definition in hindi ?

प्रश्न : समास, समस्त पद को परिभाषित कीजिये ?

उत्तर : समास, समस्त पद (compound) की परिभाषा निम्नलिखित है –

वह भाषिक इकाई जिसके दोनों/सभी घटक अन्यथा स्थिति में स्वतंत्र रूप से प्रयुक्त हो सकते हों। जैसे – ‘पत्रोत्तर‘ (पत्र $ उत्तर = पत्र का उत्तर), ‘धनसंपन्न‘ (धन $ संपन्न = धन से संपन्न), ‘रामलक्ष्मण‘ (राम $ लक्ष्मण = राम और लक्ष्मण) आदि।
हिंदी में समास के लिए ‘समस्त पद‘ या ‘सामासिक शब्द‘ आदि पारिभाषिक शब्दों का भी विकल्प से प्रयोग होता है। इन सभी में मिलकर एक हो जाने अथवा ‘संयोग‘ का भाव निहित है।
हिंदी में समस्त पद बनाते समय संबंध बताने वाले शब्दों अथवा बद्ध रूपिमों का लोप हो जाता है तथा संधि के नियम लागू होते हैं, यथा – ‘राम का अवतार‘ = राम $ अवतार झ रामावतार। तत्सम शब्दों में संधि अनिवार्य है किंतु हिंदी के देशज शब्दों में यदा-कदा संधि नहीं होती या कठिनता की वजह से संधि नहीं की जाती। जैसे – घर $ आंगन = घर-आंगन, बहु $ अर्थक = बहु-अर्थक (बह्वर्थक नहीं) या द्वि $ अर्थक = द्वि -अर्थक (द्व्यर्थक नहीं)। कभी-कभी समस्त पद बनाते समय एक घटक में वर्णसंकोच भी हो जाता है । जैसे – हाथ $ करघा (हाथ से चलने वाला करघा) = हथकरघा।
हिंदी में समस्त पद बन जाने पर उसके पहले आने वाले विशेषक शब्द का लिंग समस्त पद के प्रधान घटक से अन्वित होता है । जैसे दृ मेरे विचारार्थ, मेरे सूचनार्थ (मेरी सूचनार्थ नहीं)।
समस्त पद कभी एक शब्द के रूप में, कभी योजक-चिह्न से युक्त होकर, तो कभी खाली जगह छोड़कर लिखे जाते हैं।
हिंदी समासों के चार मुख्य भेद हैं: अव्ययी भाव, तत्पुरुष, द्वंद्व और बहुब्रीहि। यह वर्गीकरण समस्त पद का निर्माण करने वाले घटकों की प्रधानता/अप्रधानता के आधार पर किया गया है।

question : define the term compound in hindi ?

answer : ऊपर समास, समस्त पद की अर्थात compound in hindi की परिभाषा देखिये –