समानाधिकरण समुच्ययबोधक की परिभाषा क्या है समानाधिकरण समुच्ययबोधक किसे कहते हैं | coordinate conjuction definition in hindi ?
प्रश्न : समानाधिकरण समुच्ययबोधक को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : समानाधिकरण समुच्ययबोधक (coordinate conjuction) की परिभाषा निम्नलिखित है –
दो समानाधिकृत उपवाक्यों को जोड़ने वाला समुच्यबोधक शब्द। जैसे – और, या, लेकिन, अतः आदि। संबंधों के आधार पर इसके चार प्रकार होते हैं –
1. संयोजकसूचक – और, तथा, एवं।
2. विभाजनसूचक – या, अथवा, न . . . .न, अन्यथा।
3. विरोधसूचक – लेकिन, किंतु, मगर, यदि, बल्कि।
4. परिणामसूचक – इसलिए, अतः, अतएव।
कुछ समुच्चयबोधक अव्यय युग्मों में भी प्रयुक्त होते हैं।
जैसे – या – — -या, न- – – न ।
question : define the term coordinate conjuction in hindi ?
answer : ऊपर समानाधिकरण समुच्ययबोधक की अर्थात coordinate conjuction in hindi की परिभाषा देखिये –
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.