समानाधिकरण समन्वय की परिभाषा क्या है समानाधिकरण समन्वय किसे कहते हैं | coordination definition in hindi ?

प्रश्न : समानाधिकरण समन्वय को परिभाषित कीजिये ?

उत्तर : समानाधिकरण समन्वय (coordination) की परिभाषा निम्नलिखित है –

समानधर्मा वाक्यात्मक मूल्यों वाली भाषिक इकाइयों (वाक्य, उपवाक्य, पदबंध, पद आदि) को जोड़ने वाली प्रक्रिया। जैसे –

‘गोपाल विद्यार्थी है और वह पढ़ता-लिखता है।‘
‘मेरा लड़का और उसका भाई‘
‘राम और श्याम‘

ऐसे संबंधों को समन्वित रचना कहते हैं । दो (या अधिक) एकस्तरीय घटकों को जोड़ने वाला समुच्चयबोधक समानाधिकरण समुच्ययबोधक होता है, जिसका यदा-कदा लोप होता है । जैसे – ‘वह सुंदर, नीला पक्षी —–‘ में ‘और‘ का लोप है।
पदबंध-संरचना व्याकरण में जो संबंधित इकाइयाँ क्रिया या संज्ञा पर आश्रित होती हैं, उनका क्रिया या संज्ञा के साथ समान संबंध माना जाता है । उदाहरणार्थ – मैंने एक लड़की और एक लड़के को देखा।
रचनांतरण व्याकरण में समन्वित संरचना प्रतिबंध के अनुसार कोई भी रचनांतरण निमय समन्वित रचना के केवल एक घटक पर लागू नहीं हो सकता।

question : define the term coordination in hindi ?

answer : ऊपर समानाधिकरण समन्वय की अर्थात coordination in hindi की परिभाषा देखिये –