समानाधिकरण की परिभाषा क्या है समानाधिकरण किसे कहते हैं | apposition definition in hindi ?
प्रश्न : समानाधिकरण को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : समानाधिकरण (apposition) की परिभाषा निम्नलिखित है –
किसी संज्ञा पदबंध के साथ एक ऐसे पदबंध का होना जो पहले संज्ञा पदबंध का अप्रतिबंधक (दवद-तमेजतपबजपअम) विशेषण हो। जैसे –
1. गेहूँ, जो मध्यप्रदेश में पैदा होता हैय अधिक स्वास्थ्यकर है।
2. दशरथपुत्रप ने रावण का वध किया था।
अप्रतिबंधक पदबंध में शीर्ष का अर्थ पूर्ण समुच्चय का द्योतन करता है जबकि प्रतिबंधक में निर्देश आंशिक होता है । व्यक्तिवाचक संज्ञा के साथ जो भी पदबंध या उपवाक्य विशेषक के रूप में आए वह प्रतिबंधक विशेषक होता है । जैसे
1. ‘भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी आज नहीं रही‘।
2. ‘इंदिरा गांधी, जो भारत की प्रधानमंत्री थीं, आज नहीं रहीं‘।
समानाधिकरण – संबंधसूचक उपवाक्य या पदबंध को शीर्ष पद से अलग नहीं किया जा सकता । जैसे –
1. इंदिरा गांधी, जो भारत की प्रधानमंत्री थीं, आज नहीं रही।
2. ’इंदिरा गांधी आज नहीं रहीं, जो भारत की प्रधानमंत्री थीं।
question : define the term apposition in hindi ?
answer : ऊपर समानाधिकरण की अर्थात apposition in hindi की परिभाषा देखिये –
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.