संबंध की परिभाषा क्या है relation in hindi definition meaning संबंध किसे कहते हैं ?
प्रश्न : संबंध को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : हिंदी में संबंध (relation) की परिभाषा निम्नलिखित है –
दो या दो से अधिक भाषिक तत्वों की परस्पर समानता, विषमता, अधिकार, नियंत्रण आदि को व्यक्त करने के लिए प्रयुक्त पारिभाषिक शब्द । व्याकरणिक विश्लेषण में कर्ता तथा कर्म का क्रिया से संबंध व्यक्त होता है।
यह संबंधपरक संकल्पना कुछ सिद्धांतों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है (जैसे – कारक व्याकरण, संबंधपरक व्याकरण), जबकि कुछ सिद्धांतों में इसका महत्व बहुत कम है । अर्थविज्ञान में ‘समानार्थकता‘ व ‘विपरीतार्थकता‘ की अवधारणाएं इसी प्रकार के संबंधों को व्यक्त करती हैं । मोटे तौर पर भाषिक संबंधों को ‘विन्यासक्रमात्मक‘ व ‘रूपावलीगत‘ वर्गों में बाँटा जा सकता है ।
question : what is relation in hindi define the term ?
answer : relation की हिंदी में डेफिनिशन अर्थात संबंध की परिभाषा ऊपर देखिये –
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.