संधि की परिभाषा क्या है sandhi in hindi definition meaning संधि किसे कहते हैं ?
प्रश्न : संधि को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : हिंदी में संधि (sandhi) की परिभाषा निम्नलिखित है –
‘जोड़‘, ‘योग‘ या ‘साथ रखने की क्रिया‘ । एक पारिभाषिक शब्द के रूप में संस्कृत व्याकरण से गृहीत इस शब्द से अभिप्राय है – ‘व्याकरणिक संरचना में दो पास-पस के स्वनों का मिलना और इस योग के फलस्वरूप उनमें से किसी एक या दोनों में संभावित स्वन-परिवर्तन होना‘। जैसे –
बहू़ $ एँ = बहुएँ (पूर्व स्वन परिवर्तन)
पर $ उक्त = परोक्त (पूर्व-पर परिवर्तन)
हर भाषा के करण, स्थान तथा प्रयत्न आदि के आधर पर संधि के नियम अलग-अलग होते हैं।
question : what is sandhi in hindi define the term ?
answer : sandhi की हिंदी में डेफिनिशन अर्थात संधि की परिभाषा ऊपर देखिये –
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.