संकेतवाचक सर्वनाम, निदर्शक सर्वनाम की परिभाषा क्या है संकेतवाचक सर्वनाम, निदर्शक सर्वनाम किसे कहते हैं | demonstrative pronoun definition in hindi ?
प्रश्न : संकेतवाचक सर्वनाम, निदर्शक सर्वनाम को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : संकेतवाचक सर्वनाम, निदर्शक सर्वनाम (demonstrative pronoun) की परिभाषा निम्नलिखित है –
वह सर्वनाम जो एक या अधिक विशिष्ट व्यक्तियों, इत्यादि का संकेत देता है । जैसे –
1. ‘यह घर मेरा है‘ वाक्य में ‘यह‘ ।
‘वह क्या है‘ ? वाक्य में ‘वह‘ ।
question : define the term demonstrative pronoun in hindi ?
answer : ऊपर संकेतवाचक सर्वनाम, निदर्शक सर्वनाम की अर्थात demonstrative pronoun in hindi की परिभाषा देखिये –
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.