संकल्पना (आर्थी) क्षेत्र की परिभाषा क्या है संकल्पना (आर्थी) क्षेत्र किसे कहते हैं | conceptual (semantic) field definition in hindi ?
प्रश्न : संकल्पना (आर्थी) क्षेत्र को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : संकल्पना (आर्थी) क्षेत्र (conceptual (semantic) field) की परिभाषा निम्नलिखित है –
अर्थविज्ञान में किसी एक अवधारणा पर केंद्रित कोशीय इकाइयों का तंत्र। उदाहरणार्थ – बंधुता तथा रंग-संबंधी तंत्र।
ऐसे कोशीय-तंत्रों की रचना उनके परस्पर आशय-संबंधों के आधार पर की जाती है । जैसे – हिंदी में ‘लाल‘, ‘काला‘, ‘सफेद‘, ‘हरा‘, ‘पीला‘ आदि शब्द रंग-संबंधी अवधारणा पर आधारित तंत्र की रचना करते हैं।
question : define the term conceptual (semantic) field in hindi ?
answer : ऊपर संकल्पना (आर्थी) क्षेत्र की अर्थात conceptual (semantic) field in hindi की परिभाषा देखिये –
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.