शंकु की परिभाषा क्या है ? शंकु किसे कहते हैं | cone in hindi definition meaning ?

प्रश्न : शंकु को परिभाषित कीजिये ?

उत्तर : शंकु (cone) की परिभाषा निम्नलिखित है –

1. कोई ठोस पिण्ड जिसका एक परिबंध एक समतल क्षेत्र (आधार) होता है तथा दूसरा परिबंध एक ऐसा पृष्ठ होता है जो आधार के परिसीमा बिन्दुओं को किसी नियत बिंदु से ऋजु रेखाओं द्वारा मिलाने से बनता है | 2. कोई रेखज पृष्ठ जिसकी जनक रेखाएं एक नियत बिंदु से गुजरती है तथा एक नियत वक्र को काटती हैं | यदि नियत वक्र एक वृत्त हो तो शंकु वृत्तीय शंकु कहलाता है | को शंकु कहा जाता है |

question : what is cone in hindi define ?

answer : cone अर्थात शंकु की परिभाषा देखें ऊपर