विस्मयादिबोधक की परिभाषा क्या है exclamation in hindi definition meaning विस्मयादिबोधक किसे कहते हैं ?

प्रश्न : विस्मयादिबोधक को परिभाषित कीजिये ?

उत्तर : हिंदी में विस्मयादिबोधक (exclamation) की परिभाषा निम्नलिखित है –

विस्मय या आश्चर्य को प्रकट करने वाली उक्ति । ऐसे उक्तियों में आश्चर्य या विस्मय अनुतान अथवा बलाघात से व्यक्त होता है। जैसे-
हे भगवान ! क्या दृश्य है। कितना सुंदर है !

question : what is exclamation in hindi define the term ?

answer : exclamation की हिंदी में डेफिनिशन अर्थात विस्मयादिबोधक की परिभाषा ऊपर देखिये –