विस्मयादिबोधक की परिभाषा क्या है interjection in hindi definition meaning विस्मयादिबोधक किसे कहते हैं ?
प्रश्न : विस्मयादिबोधक को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : हिंदी में विस्मयादिबोधक (interjection) की परिभाषा निम्नलिखित है –
परंपरागत व्याकरण में प्रयुक्त वे अव्यय जो विस्मय, शोक, हर्ष आदि मनोविकारों को व्यक्त करते हैं । जैसे –
1. आश्चर्य – अरे, ओह, ओ-हो आदि ।
2. हर्ष – वाह, धन्य, क्या बात है, अच्छा आदि ।
3. शोक – हाय, बाप रे बाप, वाह आदि ।
4. संबोधन – हे, अरे, रे, हो आदि ।
घृणा — छिःछिः, राम-राम आदि ।
question : what is interjection in hindi define the term ?
answer : interjection की हिंदी में डेफिनिशन अर्थात विस्मयादिबोधक की परिभाषा ऊपर देखिये –
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.