विलोमता, विरुद्धार्थकता, विपर्यायत्व की परिभाषा क्या है विलोमता, विरुद्धार्थकता, विपर्यायत्व किसे कहते हैं | antonymy definition in hindi ?

प्रश्न : विलोमता, विरुद्धार्थकता, विपर्यायत्व को परिभाषित कीजिये ?

उत्तर : विलोमता, विरुद्धार्थकता, विपर्यायत्व (antonymy) की परिभाषा निम्नलिखित है –

किन्हीं दो शब्दों की विपरीतार्थकता। जैसे, ठोस-तरल, सजीव-निर्जीव, आना-जाना।

question : define the term antonymy in hindi ?

answer : ऊपर विलोमता, विरुद्धार्थकता, विपर्यायत्व की अर्थात antonymy in hindi की परिभाषा देखिये –