वियोज्य (संबंध) की परिभाषा क्या है वियोज्य (संबंध) किसे कहते हैं | alienable definition in hindi ?

प्रश्न : वियोज्य (संबंध) को परिभाषित कीजिये ?

उत्तर : वियोज्य (संबंध) (alienable) की परिभाषा निम्नलिखित है –

दो इकाइयों का वह संबंध जो नित्य नहीं होता और जिसे कुछ भाषाओं में किसी चिह्नक से व्यक्त किया जाता है । हिंदी तथा अंग्रेजी में दोनों संबंधों के लिए एक ही चिह्नक का प्रयोग होता है, जबकि चीनी भाषामें अवियोज्य संबंधका चिह्नक भिन्न होता है।

question : define the term alienable in hindi ?

answer : ऊपर वियोज्य (संबंध) की अर्थात alienable in hindi की परिभाषा देखिये –