वियोजन, विभाजन की परिभाषा क्या है disjunction in hindi definition meaning वियोजन, विभाजन किसे कहते हैं ?
प्रश्न : वियोजन, विभाजन को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : हिंदी में वियोजन, विभाजन (disjunction) की परिभाषा निम्नलिखित है –
दो कथनों के बीच इस प्रकार संबंध स्थापित करना जो ‘या – या‘ से जुड़े हो। जैसे – ‘या तो गाड़ी लेट है या हम जल्दी आ गए‘। वियोजन की व्याख्या दो प्रकार से संभव है – समावेशी और व्यावर्ती । समावेशी वियोजन के अंतर्गत दोनों या दोनों में कोई एक कथन सत्य होता है । व्यावर्ती वियोजन में दोनों में से एक ही कथन सत्य होता है। जैसे – ‘या तो आप मेरे घर आएँ या मैं आपके घर जाऊँ।‘
question : what is disjunction in hindi define the term ?
answer : disjunction की हिंदी में डेफिनिशन अर्थात वियोजन, विभाजन की परिभाषा ऊपर देखिये –
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.