वर्णनात्मक व्याकरण की परिभाषा क्या है वर्णनात्मक व्याकरण किसे कहते हैं | descriptive grammar definition in hindi ?

प्रश्न : वर्णनात्मक व्याकरण को परिभाषित कीजिये ?

उत्तर : वर्णनात्मक व्याकरण (descriptive grammar) की परिभाषा निम्नलिखित है –

भाषा विज्ञान के आलोक में किसी भाषा-भाषी समाज द्वारा वस्तुतः प्रयुक्त भाषा-रूपों के विवरणात्मक विश्लेषण के आधार पर निर्मित व्याकरण। वर्णनात्मक व्याकरण कुछ सैद्धांतिक मान्यताओं पर आधारित होता है जिसमें वस्तुनिश्चयता और व्यवस्थापरक वर्णन पर अधिक जोर होता है। इस व्याकरण का लक्ष्य भाषा के उन रूपों का वर्णन करना होता है जैसा कि वे वास्तव में भाषा-भाषी समाज में बोले जाते हैं, न कि जैसा उन्हें बोला जाना चाहिए (जैसा कि परंपरागत व्याकरण में होता है)।

question : define the term descriptive grammar in hindi ?

answer : ऊपर वर्णनात्मक व्याकरण की अर्थात descriptive grammar in hindi की परिभाषा देखिये –