वर्ग-परिवर्ती (रूपिम) की परिभाषा क्या है वर्ग-परिवर्ती (रूपिम) किसे कहते हैं | class&changing ¼morpheme½ definition in hindi ?

प्रश्न : वर्ग-परिवर्ती (रूपिम) को परिभाषित कीजिये ?

उत्तर : वर्ग-परिवर्ती (रूपिम) (class&changing ¼morpheme½) की परिभाषा निम्नलिखित है –

व्युत्पत्ति-रूपिमों का एक प्रकार जो शब्द-निर्माण की प्रक्रिया में व्युत्पन्न शब्दों का वर्ग-परिवर्तन करता है। जैसे हिंदी में – ‘पा‘ प्रत्यय विशेषण से संज्ञा बनाता हैय उदाहरणार्थ – ‘बूढ़ा बुढ़ापा । इसके विपरीत ‘वर्ग अपरिवर्ती व्युत्पत्ति रूपिम‘ व्युत्पन्न शब्दों के वर्ग में परिवर्तन नहीं लाते। जैसे – ‘बच्चा‘ से रचित ‘पन‘ प्रत्यय से युक्त ‘बचपन‘ शब्द का वर्ग संज्ञा ही रहता है।
इस प्रकार ‘पा‘ प्रत्यय ‘वर्ग परिवर्ती‘ है तथा ‘पन‘ ‘वर्ग – अपरिवर्ती‘। इसके अतिरिक्त कुछ प्रत्यय वर्ग-परिवर्ती और वर्ग-अपरिवर्ती दोनों होते हैं । जैसे – ‘ता‘ प्रत्यय – सुंदर से सुंदरता (वर्ग-परिवर्ती) और मानव से मानवता (वर्गअपरिवर्ती)।

question : define the term class&changing ¼morpheme½ in hindi ?

answer : ऊपर वर्ग-परिवर्ती (रूपिम) की अर्थात class&changing ¼morpheme½ in hindi की परिभाषा देखिये –