वक्रता केंद्र की परिभाषा क्या है ? वक्रता केंद्र किसे कहते हैं | centre of curvature in hindi definition and meaning ?
प्रश्न : वक्रता केंद्र को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : वक्रता केंद्र (centre of curvature) की परिभाषा निम्नलिखित है –
“1. किसी समतल वक्र के किसी बिंदु से जाने वाले उस वृत्त का केंद्र जिसकी त्रिज्या उस बिंदु पर वक्र की वक्रता का व्युत्क्रम हो | 2. किसी पृष्ठ के किसी बिंदु P के सन्दर्भ में , P एवं Q से खींचे गए पृष्ठ के अभिलम्बों का प्रतिच्छेद बिंदु , जहाँ बिंदु Q , बिंदु P का सन्निकट बिंदु है तथा सीमांत स्थिति में उसकी प्रवृत्ति P से संपाति होने की है |” को वक्रता केंद्र कहा जाता है |
question : what is centre of curvature in hindi ?
answer : वक्रता केंद्र की परिभाषा देखें |
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.