लोप (नियम) की परिभाषा क्या है लोप (नियम) किसे कहते हैं | deletion (rule) definition in hindi ?
प्रश्न : लोप (नियम) को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : लोप (नियम) (deletion (rule)) की परिभाषा निम्नलिखित है –
वाक्य में किसी इकाई का विलोपन। प्रायः लुप्त इकाई पुर्निर्मित की जा सकती है, किंतु यह अर्थ-ग्रहण में आवश्यक है।
रचनांतरण व्याकरणके अंतर्गत आंतरिक संरचना में सभी इकाइयाँ विद्यमान रहती हैय किंतु बाह्य संरचना में इनका लोप हो जाता है । जैसे –
1. ष्भ्म बंउम ंदक ;ीमद्ध ेंज कवूदष्
2. ‘उसने मोहन को गाली ही नहीं दी, (उसने मोहन को) पीटा भी‘।
3. ‘मैंने खाना खाया और रमेश ने भी‘ (खाया)।
4. (तुम) खाना खाओ।
5. (ं) च्वसपबम बंनहीज जीम जीपमण्
ि(इ) ज्ीम जीपम िूंे बंनहीज;इल जीम चवसपबमद्धण्
रचनांतरण-व्याकरण में लोप का विधान करने वाले नियम को लोप-नियम कहा जाता है।
question : define the term deletion (rule) in hindi ?
answer : ऊपर लोप (नियम) की अर्थात deletion (rule) in hindi की परिभाषा देखिये –
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.