लघुतावाची/अल्पार्थक प्रत्यय की परिभाषा क्या है diminutive (affix) in hindi definition meaning लघुतावाची/अल्पार्थक प्रत्यय किसे कहते हैं ?

प्रश्न : लघुतावाची/अल्पार्थक प्रत्यय को परिभाषित कीजिये ?

उत्तर : हिंदी में लघुतावाची/अल्पार्थक प्रत्यय (diminutive (affix)) की परिभाषा निम्नलिखित है –

वह प्रत्यय जिसके संज्ञा में योग से लघुता का बोध होता है। जैसे – डिब्बा – डिबिया, बच्चा – बचुवा, बाग – बगिया ‘या‘ और ‘वा‘ हिंदी के प्रमुख लघुतावाची प्रत्यय हैं।

question : what is diminutive (affix) in hindi define the term ?

answer : diminutive (affix) की हिंदी में डेफिनिशन अर्थात लघुतावाची/अल्पार्थक प्रत्यय की परिभाषा ऊपर देखिये –