लघुगणक का पूर्णांश की परिभाषा क्या है ? लघुगणक का पूर्णांश किसे कहते हैं | characteristic of logarithm in hindi definition and meaning ?

प्रश्न : लघुगणक का पूर्णांश को परिभाषित कीजिये ?

उत्तर : लघुगणक का पूर्णांश (characteristic of logarithm) की परिभाषा निम्नलिखित है –

“साधारण लघुगणक का पूर्णांकीय भाग | एक से दस तक की संख्याओं के लिए पूर्णांश शून्य के बराबर होगा तथा 10 और उससे बड़ी संख्याओं के लिए पूर्णांकीय भाग की अंक संख्या से एक कम होगा | एक से छोटी संख्याओं के लिए पूर्णांश ऋणात्मक होंगे तथा उतने से एक अधिक होगा जितने कि दशमलव बिंदु के बाद शून्य है |” को लघुगणक का पूर्णांश कहा जाता है |

question : what is characteristic of logarithm in hindi ?

answer : लघुगणक का पूर्णांश की परिभाषा देखें |