रचना की परिभाषा क्या है रचना किसे कहते हैं | construction definition in hindi ?

प्रश्न : रचना को परिभाषित कीजिये और समझाइये ?

उत्तर : रचना का सीधा और सिंपल शब्दों में मतलब होता है निर्माण करना , जब गणित में बोला जाता है कि त्रिभुज की रचना कीजिये तो हम उससे समझेंगे कि हमें एक त्रिभुज का निर्माण करना है और उस त्रिभुज के निर्माण में हमें उन सभी शर्तों को मानना है जो प्रश्न में दी गयी है जैसे कौनसा कों कितने डिग्री का होगा और कौनसी भुजा कितनी लम्बी होगी |

इसके अलावा हिंदी व्याकरण में भी रचना होती है |

उत्तर : रचना (construction) की परिभाषा निम्नलिखित है –

किसी भी व्याकरणिक इकाई के निर्माण की आंतरिक प्रक्रिया को ही रचना कहा जा सकता है या उस प्रक्रिया से गुजर कर बनने वाली नवनिर्मिति आकृति को रचना कहते है। रूपप्रक्रिया में जब रूपिम मिल कर किसी शब्द का या शब्द , पदबंध एवं उपवाक्य मिलकर वाक्य का निर्माण करते हैं तो वे सभी शब्द पदबंध, उपवाक्य या वाक्य नई रचनाएं होती है , जिनके सभी घटक संबंधित भाषा की व्याकरणिक रचना-प्रक्रिया से गुजर कर नई रचना को निर्मित करती है।
प्रकृति + प्रत्यय से बना हुआ शब्द (भद्र + ता), विशेषण तथा विशेष्य से बना हुआ पदबंध (नया कपड़ा), कर्ता + कर्म + क्रिया से बने उपवाक्य (जो + लड़का + खाना + खा रहा + है वह) या हम कह सकते है कि सामान्य वाक्य (लड़का जाता है) सभी संरचनाएं हैं।

question : define the term construction in hindi ?

answer : ऊपर रचना की अर्थात construction in hindi की परिभाषा देखिये –