यादृच्छिकता (यादृच्छिक) की परिभाषा क्या है यादृच्छिकता (यादृच्छिक) किसे कहते हैं | arbitrariness (arbitrary) definition in hindi ?
प्रश्न : यादृच्छिकता (यादृच्छिक) को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : यादृच्छिकता (यादृच्छिक) (arbitrariness (arbitrary)) की परिभाषा निम्नलिखित है –
भाषा में शब्द और अर्थ के अंतर्निहित और तार्किक संबंध न होना । जैसे – किसी वस्तु या भाव को व्यक्त करने के लिए विभिन्न भाषाओं में अलग-अलग शब्दों का होना । इसका प्रमाण है – पुस्तक (हिंदी)य किताब (उर्दू), बुक(अंग्रेजी),लेखाब्(मिजो), लिव(फ्रांसीसी)
अनुरणात्मक शब्दों में यादृच्छिकता नगण्य होती है । जैसे – टन-टन, खट-खट, फट-फट ।
question : define the term arbitrariness (arbitrary) in hindi ?
answer : ऊपर यादृच्छिकता (यादृच्छिक) की अर्थात arbitrariness (arbitrary) in hindi की परिभाषा देखिये –
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.