मुहावरा की परिभाषा क्या है idiom in hindi definition meaning मुहावरा किसे कहते हैं ?
प्रश्न : मुहावरा को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : हिंदी में मुहावरा (idiom) की परिभाषा निम्नलिखित है –
शब्दों का वह समूह या पदबंध, जो अर्थ तथा वाक्य की दृष्टि से प्रतिबंधित या अनुत्पादक होता है और फलतः एकल इकाई के रूप में ही प्रयुक्त होता है । आर्थी दृष्टि से मुहावरे के हर एक घटक के अर्थों को जोड़कर संपूर्ण मुहावरे के अर्थ का उद्घाटित नहीं किया जा सकता । जैसे – ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा‘, ‘तारे तोड़ना‘ आदि । इसी को रूढ़-रचना या रूढ़-प्रयोग भी कहा जाता है । प्रजनक व्याकरण में रूढ़ रचनाओं का प्रयोग संरचना के संदर्भ में किसी परिकल्पना की परख के लिए किया जाता है ।
question : what is idiom in hindi define the term ?
answer : idiom की हिंदी में डेफिनिशन अर्थात मुहावरा की परिभाषा ऊपर देखिये –
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.