भविष्यत् काल की परिभाषा क्या है future tense in hindi definition meaning भविष्यत् काल किसे कहते हैं ?
प्रश्न : भविष्यत् काल को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : हिंदी में भविष्यत् काल (future tense) की परिभाषा निम्नलिखित है –
समय-बोध से जुड़ी वह व्याकरणिक कोटि, जिससे कार्य-व्यापार के आगामी समय में घटित होने का बोध होता है। भविष्यत् काल का बोध मुख्यतः क्रिया के द्वारा होता है। जैसे – ‘वह घर जाएगा‘, ‘मैं परसों नहीं जाऊँगा‘ वाक्यों में ‘गा‘, ‘गी‘ रूप भविष्यत् कालसूचक हैं।
हिंदी में भविष्यत् काल के तीन भेद माने जाते हैं –
1. सामान्य भविष्यत् काल (मै जाऊँगा)
2. संभाव्य भविष्यत् काल (मैं जाऊँ)
हेतु हेतुमद् भविष्यत् काल (राम आये तो मैं जाऊँ)
question : what is future tense in hindi define the term ?
answer : future tense की हिंदी में डेफिनिशन अर्थात भविष्यत् काल की परिभाषा ऊपर देखिये –
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.