ब्लूमफील्डवादी/वादिता
ब्लूमफील्ड संप्रदाय की परिभाषा क्या है ब्लूमफील्डवादी/वादिता
ब्लूमफील्ड संप्रदाय किसे कहते हैं | Bloomfieldian¼ism½ definition in hindi ?

प्रश्न : ब्लूमफील्डवादी/वादिता
ब्लूमफील्ड संप्रदाय को परिभाषित कीजिये ?

उत्तर : ब्लूमफील्डवादी/वादिता
ब्लूमफील्ड संप्रदाय (Bloomfieldian¼ism½) की परिभाषा निम्नलिखित है –

अमरीकी संरचनावादी भाषाविज्ञानी ‘ल्येनर्ड ब्लूमफील्ड‘ (1887-1949) के अनुयायियों के लिए या उनके भाषायी दृष्टिकोण से साम्य रखने वाले दृष्टिकोण के लिए प्रयुक्त संज्ञा। श्स्ंदहनंहमश् (1933) में ब्लूमफील्ड द्वारा प्रस्तावित दृष्टिकोण अमेरिका में चैथे से छठे दशक के बीच विकसित हुआ तथा अमरीकी संरचनात्मक भाषाविज्ञान का मुख्य स्रोत बना । इसके अंतर्गत अर्थ का अध्ययन व्यवहारवादी सिद्धांतों द्वारा किया गया तथा भाषायी इकाइयों का निर्धारण निश्चित वैज्ञानिक संरचनात्मक विधि के द्वारा हुआ। परवर्ती प्रजनक व्याकरण ब्लूमफील्डवादी भाषाविज्ञान की प्रतिक्रिया के रूप में आया जिसमें भाषा-प्रजनन तथा बोधन में मानव-मस्तिष्क की भूमिका को अभ्यास में अधिक महत्वपूर्ण माना गया ।

question : define the term Bloomfieldian¼ism½ in hindi ?

answer : ऊपर ब्लूमफील्डवादी/वादिता
ब्लूमफील्ड संप्रदाय की अर्थात Bloomfieldian¼ism½ in hindi की परिभाषा देखिये –