बहुव्यवस्थापरक की परिभाषा क्या है polsystemic in hindi definition meaning बहुव्यवस्थापरक किसे कहते हैं ?
प्रश्न : बहुव्यवस्थापरक को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : हिंदी में बहुव्यवस्थापरक (polsystemic) की परिभाषा निम्नलिखित है –
फर्थ द्वारा स्थापित भाषिक विश्लेषण का एक सिद्धांत । इसके अनुसार भाषा संरचना के भिन्न-भिन्न अंगों और स्तरों पर भिन्न-भिन्न व्यवस्थाओं का प्रतिपादन किया जाता है । जैसे – अक्षर, शब्द तथा पदबंध के स्तर पर एक स्वनिमिक व्यवस्था के स्थान पर भिन्न-भिन्न व्यवस्थाओं का प्रतिपादन । यह सिद्धांत मूलतः स्वन-प्रक्रिया के लिए विकसित हुआ है।
इसके अनुसार भाषा में स्वनिमों का समुच्चय एक नहीं होता बल्कि (शब्द-रचना के आदि, मध्य तथा अंत्य स्थानों पर) अलग-अलग होता है ।
question : what is polsystemic in hindi define the term ?
answer : polsystemic की हिंदी में डेफिनिशन अर्थात बहुव्यवस्थापरक की परिभाषा ऊपर देखिये –
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.