बद्ध (रूप) की परिभाषा क्या है बद्ध (रूप) किसे कहते हैं | bound ¼form½ definition in hindi ?

प्रश्न : बद्ध (रूप) को परिभाषित कीजिये ?

उत्तर : बद्ध (रूप) (bound ¼form½) की परिभाषा निम्नलिखित है –

वह रूपिम जिसका स्वतंत्र अस्तित्व न हो । उदाहरणार्थ – ‘चंचलता‘ में ‘ता‘, ‘असुविधा‘ में ‘अ‘, ‘लेखक‘ में ‘क‘, आदि बद्ध रूप हैं तथा इसके विपरीत ‘चंचल‘ ‘सुविधा‘ तथा ‘लेख‘ स्वतंत्र रूप हैं। सीमाकारी सिद्धांत (इवनदकपदह जीमवतल) के अंतर्गत इसका अर्थ उन घटकों (बवदेजपजनमदजे) से है जिनका संबंध सहनियतन (बव-पदकमगपदह) विधि के द्वारा स्थापित किया गया हो । जैसे यदि ‘क‘ का सहनियमन ‘घटक – समादेश‘ (ब्-बवउउंदक) तंत्र द्वारा हो तो उसे बद्ध कहा जाएगा । ‘गोपाल ने अपने लिए किताब खरीदी‘ वाक्य में ‘अपने लिए‘ का संबंध-सहनियतन ‘गोपाल‘ के साथ है।

question : define the term bound ¼form½ in hindi ?

answer : ऊपर बद्ध (रूप) की अर्थात bound ¼form½ in hindi की परिभाषा देखिये –