प्राक्-भाषाविज्ञान की परिभाषा क्या है pre linguistics in hindi definition meaning प्राक्-भाषाविज्ञान किसे कहते हैं ?
प्रश्न : प्राक्-भाषाविज्ञान को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : हिंदी में प्राक्-भाषाविज्ञान (pre linguistics) की परिभाषा निम्नलिखित है –
प्रारंभ में शब्द के उच्चारणात्मक तथा ध्वनिक विश्लेषण के लिए प्रयुक्त शब्द ।
भाषा-निष्पादन प्रक्रिया में वे मानसिक और बौद्धिक अवस्थाएं, जिनका विवेचन भाषा-वैज्ञानिक सिद्धांतों से नहीं होता ।
भाषा-अर्जन में बालकों के बोलने (स्वरीकरण) की प्रक्रिया से पहले की अवस्था को भी प्राक्-भाषावैज्ञानिक अवस्था कहते हैं । यह अवस्था प्रथम वर्ष के अंतिम छह मास से मानी जाती है।
question : what is pre linguistics in hindi define the term ?
answer : pre linguistics की हिंदी में डेफिनिशन अर्थात प्राक्-भाषाविज्ञान की परिभाषा ऊपर देखिये –
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.