प्रत्यवस्थान गुणांक की परिभाषा क्या है ? प्रत्यवस्थान गुणांक किसे कहते हैं | coefficient of restitution in hindi definition meaning ?

प्रश्न : प्रत्यवस्थान गुणांक को परिभाषित कीजिये ?

उत्तर : प्रत्यवस्थान गुणांक (coefficient of restitution) की परिभाषा निम्नलिखित है –

दो प्रत्यास्थ पिण्डों के सन्दर्भ में टकराव के बाद दोनों पिण्डों के अलग होने के सापेक्ष वेग से टकराव के पहले के उनके सापेक्ष वेग का अनुपात | को प्रत्यवस्थान गुणांक कहा जाता है |

question : what is coefficient of restitution in hindi define ?

answer : coefficient of restitution अर्थात प्रत्यवस्थान गुणांक की परिभाषा देखें ऊपर