प्रत्यय-योजन की परिभाषा क्या है प्रत्यय-योजन किसे कहते हैं | affixation definition in hindi ?

प्रश्न : प्रत्यय-योजन को परिभाषित कीजिये ?

उत्तर : प्रत्यय-योजन (affixation) की परिभाषा निम्नलिखित है –

मूलांश में प्रत्यय जोड़कर शब्द-निर्माण करने की प्रक्रिया।
प्रत्ययप्रधान भाषाओं में धातु अथवा प्रातिपादिक के पूर्व, पश्चात् तथा मध्य की स्थिति में योग के अनुसार प्रायः तीन प्रकार का प्रत्यय-योजन देखा जाता है पूर्वप्रत्यय-योजन, परप्रत्यय-योजन तथा मध्यप्रत्यय-योजन।

question : define the term affixation in hindi ?

answer : ऊपर प्रत्यय-योजन की अर्थात affixation in hindi की परिभाषा देखिये –