प्रत्यक्ष कथन की परिभाषा क्या है direct/indirect speech in hindi definition meaning प्रत्यक्ष कथन किसे कहते हैं ?

प्रश्न : प्रत्यक्ष कथन को परिभाषित कीजिये ?

उत्तर : हिंदी में प्रत्यक्ष कथन (direct/indirect speech) की परिभाषा निम्नलिखित है –

वह कथन, जो उसी रूप में उद्धृत हो जिस रूप में वह बोला गया है । जैसे – ‘गोपाल ने कहा – मैं कल नहीं आऊंगा‘। अंग्रेजी में श्भ्म ेंपक श्प् ूपसस दवज बवउम जवउवततवूश् इस प्रकार के कथन में कोई व्याकरणिक परिवर्तन नहीं किया जाता। इसके विपरीत अप्रत्यक्ष कथन में किसी कथन को सीधा उद्धृत न करके वक्ता के अनुसार उसका पुनःकथन किया जाता है। अंग्रेजी में इस प्रकार के अप्रत्यक्ष कथन में कुछ विशिष्ट व्याकरणिक संशोधनों का विधान है । जैसे दृ श्भ्म ेंपक जींज ीम ूवनसक दवज बवउमश्. हिंदी में सामान्यतः इस प्रकार का कोई व्याकरणिक विधान नहीं है । ‘गोपाल ने कहा कि कल मैं नहीं आऊंगा‘ ही प्रयुक्त होगा।

question : what is direct/indirect speech in hindi define the term ?

answer : direct/indirect speech की हिंदी में डेफिनिशन अर्थात प्रत्यक्ष कथन की परिभाषा ऊपर देखिये –