प्रतिपरिवर्ती प्रदिश की परिभाषा क्या है contravariant tensor in hindi definition meaning प्रतिपरिवर्ती प्रदिश किसे कहते हैं ?
प्रश्न : प्रतिपरिवर्ती प्रदिश को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : प्रतिपरिवर्ती प्रदिश (contravariant tensor) की परिभाषा निम्नलिखित है –
यदि निर्देशांक तंत्र xi की N राशियों Ai का समुच्चय अन्य निर्देशांक तंत्र xi की N राशियों Ai से भिन्न रूपांतरण से सम्बन्धित है – Ap = δxp/δxq Aq तो Ai प्रतिपरिवर्ती प्रदिश के अवयव है | साथ ही निम्न सम्बन्ध भी सत्य है Ar = δxr Ap/δxp ये दोनों समीकरण प्रतिपरिवर्ती नियम भी कहलाते है | वक्र xi = xi(t) पर स्पर्श सदिश dxi/dt प्रतिपरिवर्ती प्रदिश के अवयव हैं |
question : what is contravariant tensor in hindi , please define contravariant tensor ?
answer : कृपया ऊपर प्रतिपरिवर्ती प्रदिश की परिभाषा देखें –
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.