प्रतितथ्यपरक की परिभाषा क्या है प्रतितथ्यपरक किसे कहते हैं | counter factual definition in hindi ?

प्रश्न : प्रतितथ्यपरक को परिभाषित कीजिये ?

उत्तर : प्रतितथ्यपरक (counter factual) की परिभाषा निम्नलिखित है –

व्याकरण तथा अर्थविज्ञान में पूर्णरूप से परिकल्पित स्थितिवाचक हेतुमद् वाक्य (उपवाक्य) । यथा –
‘अगर वह जहाज से जाती तो समय पर पहुँच जाती‘।

तुलना कीजिए वास्तविक स्थिति को प्रकट करने वाले हेतु मद्वाक्य (उपवाक्य) से –
‘अगर वह जहाज से आती है तो पहुँच जाएगी‘।
इस धारणा का प्रयोग तथ्यात्मकता (जो हो सकता है, जो हो नहीं सकता) के संदर्भ में होता है।

question : define the term counter factual in hindi ?

answer : ऊपर प्रतितथ्यपरक की अर्थात counter factual in hindi की परिभाषा देखिये –