प्रकृति की परिभाषा क्या है प्रकृति किसे कहते हैं | base definition in hindi ?

प्रश्न : प्रकृति को परिभाषित कीजिये ?

उत्तर : प्रकृति (base) की परिभाषा निम्नलिखित है –

रूपविज्ञान में शब्द का वह अंश, जिसके साथ प्रत्यय जुड़ते हैं। उदाहरणतः ‘उदारता‘ में ‘उदार‘ प्रकृति है तथा ‘ता‘ पर-प्रत्यय (बद्ध रूपिम) है। इसी प्रकार ‘अन्याय‘ में ‘न्याय‘ प्रकृति है और ‘अ‘ पूर्व-प्रत्यय (बद्ध रूपिम) है। ‘खाया‘ में ‘खा‘ प्रकृति है और ‘-या‘ रूपात्मक प्रत्यय (बद्ध रूपिम) है। भाषावैज्ञानिकों ने प्रकृति को धातु के तुल्य भी माना है। इस दृष्टि से ‘मित्र‘ शब्द अपनी सारी व्युत्पत्तियों की प्रकृति है। संस्कृत व्याकरण में शब्द-निर्माण के लिए प्रकृति-प्रत्यय का विधान किया गया है । यहाँ प्रकृति के दो प्रकार माने गए हैं – धातु (जैसे-‘रम्‘) तथा प्रातिपदिक (जैसे – ‘राम‘)।
रूपविज्ञान तथा वाक्यविज्ञान में ‘मूलरूप‘ की भी कल्पना की गई है । जैसे – शब्द ‘उंद‘ का मूल रूप भी ‘उंद‘ ही होगा जिससे इस शब्द के अन्य सारे रूप (यथा ‘उमद‘) बनेंगे। वाक्य के सं.प. स्तर पर मूल वाक्य की संकल्पना की गई है, जिससे रचनांतरण नियमों द्वारा नए वाक्य बनाए जाते हैं। जैसे – कर्तृवाच्य से कर्मवाच्य तथा भाववाच्य का बनना। इस सिद्धांत का सर्वाधिक प्रयोग प्रजनक व्याकरण में होता है । यहाँ आधार-घटक तथा रचनांतरण घटक पदों का प्रयोग हुआ है, जिनकी चॉम्सकी ने अपने सिद्धांतों में नई परिभाषाएं दी हैं।

question : define the term base in hindi ?

answer : ऊपर प्रकृति की अर्थात base in hindi की परिभाषा देखिये –