प्रकारता, वृत्तित्व की परिभाषा क्या है modality in hindi definition meaning प्रकारता, वृत्तित्व किसे कहते हैं ?
प्रश्न : प्रकारता, वृत्तित्व को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : हिंदी में प्रकारता, वृत्तित्व (modality) की परिभाषा निम्नलिखित है –
क्रिया तथा संबद्ध कोटियों द्वारा प्रकट भिन्न-भिन्न वृत्तियाँ तथा उन वृत्तियों का आपसी वैषम्य । हिंदी में वृत्तियाँ ऐच्दिक क्रियाओं (चाहना, सकना) द्वारा तथा अंग्रेजी में कुछ सहायक क्रियाओं (उंल, ूपसस, बंद) द्वारा व्यक्त होती हैं।
कारक व्याकरण में वाक्य-संरचना के दो प्रमुख घटकों में से एक घटक वृत्तित्व है तथा दूसरा प्रतिज्ञप्ति । वृत्तित्व के अंतर्गत काल, देश, वृत्ति इत्यादि हैं।
question : what is modality in hindi define the term ?
answer : modality की हिंदी में डेफिनिशन अर्थात प्रकारता, वृत्तित्व की परिभाषा ऊपर देखिये –
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.