पूर्वाश्रयी की परिभाषा क्या है enclitic in hindi definition meaning पूर्वाश्रयी किसे कहते हैं ?
प्रश्न : पूर्वाश्रयी को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : हिंदी में पूर्वाश्रयी (enclitic) की परिभाषा निम्नलिखित है –
वाक्यांतर्गत प्रयुक्त वह आघातहीन रूप या शब्द जो अपने पूर्ववर्ती आघातित शब्द के साथ आश्रित होकर एक इकाई का निर्माण करते हुए उच्चरित होता है । जैसे – संस्कृत में ‘च‘ एवं ‘न‘ आदि । हिंदी में ‘ही‘, ‘भी‘ जैसे बद्ध अंश पूर्वाश्रयी कहे जा सकते हैं।
question : what is enclitic in hindi define the term ?
answer : enclitic की हिंदी में डेफिनिशन अर्थात पूर्वाश्रयी की परिभाषा ऊपर देखिये –
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.