पूर्वविशेषीकरण की परिभाषा क्या है pre modification in hindi definition meaning पूर्वविशेषीकरण किसे कहते हैं ?
प्रश्न : पूर्वविशेषीकरण को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : हिंदी में पूर्वविशेषीकरण (pre modification) की परिभाषा निम्नलिखित है –
पदबंध-संरचना में शीर्ष से पहले आने वाले विशेषकों द्वारा विशेषीकरण की प्रक्रिया । उदाहरण के लिए ‘सभी लाल पके हुए स्वादिष्ट फल‘ । यहाँ निर्धारक और विशेषण ही मुख्यकोटियाँ हैं, जो ‘पूर्वविशेषक‘ हैं । इस स्थान में अन्य कोटियाँ, जैसे – परिमाणवाचक‘ और ‘तीव्रक‘ आदि भी होते हैं।
question : what is pre modification in hindi define the term ?
answer : pre modification की हिंदी में डेफिनिशन अर्थात पूर्वविशेषीकरण की परिभाषा ऊपर देखिये –
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.