पूर्वज आसंधि की परिभाषा क्या है पूर्वज आसंधि किसे कहते हैं | ancestor node definition in hindi ?
प्रश्न : पूर्वज आसंधि को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : पूर्वज आसंधि (ancestor node) की परिभाषा निम्नलिखित है –
प्रजनक व्याकरण में वृक्ष-आरेख की शाखाओं के पर्व स्थानों का निर्देश करने वाली संकल्पना । प्रजनक व्याकरण में मुख्य रूप से तीन आसंधियाँ मान्य है-
1. मातृ आसंधि
2. संतति आसंधि
3. सह आसंधि
उपर्युक्त आरेख से स्पष्ट है कि ‘क‘ आसंधि ‘ख‘ और ‘ग‘ आसंधियों की मातृ-आसंधि है और ‘ख‘ और ‘ग‘ आसंधियाँ मातृ आसंधि ‘क‘ की संतति आसंधियाँ हैं।
इसी प्रकार ‘च‘ तथा ‘छ‘ आसंधियों के लिए ‘ख‘ मातृ आसंधि तथा ‘ज‘ व ‘झ‘ आसंधियों के लिए ‘ग‘ मातृ आसंधि है, और ‘ज‘ तथा ‘झ‘ आसंधियाँ मातृ आसंधि ‘ग‘ की संतति आसंधियाँ हैं। इसी प्रकार ‘ख‘ और ‘ग‘, ‘च‘ और ‘छ‘ तथा ‘ज‘ और ‘झ‘ परस्पर सह आसंधियाँ होंगी। दूसरे शब्दों में, अगर कोई आसंधि किसी अन्य आसंधि पर सन्निहित(पउउमकपंजम) शासन करे तो वह मातृ आसंधि भी है तथा पूर्वज आसंधि भीय किंतु यदि कोई आसंधि किसी अन्य आसंधि पर असन्निहित शासन करे तो वह मात्र पूर्वज आसंधि होगी।
question : define the term ancestor node in hindi ?
answer : ऊपर पूर्वज आसंधि की अर्थात ancestor node in hindi की परिभाषा देखिये –
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.