प्रश्न : पुंज बिंदु की परिभाषा क्या होती है समझाइये ?
उत्तर : पुंज बिंदु (accumulation point in hindi ) :
डेफिनिशन : किसी समुच्चय का कोई ऐसा बिंदु जिसके किसी भी प्रतिवेश में उस बिंदु के अलावा समुच्चय का कम से कम एक तथा बिंदु उपस्थित हो , चाहे प्रतिवेश कितना ही छोटा क्यों न हो | सर्वत्र सघन समुच्चयों में सभी बिंदु पुंज बिन्दु होते है |
टैग : पुंज बिंदु की व्याख्या कीजिये ?
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.